पिता का आरोप दहेज लोभियों ने की पुत्री की हत्या

भिण्ड। सुरपुरा थाना क्षेत्र के रमा गांव के निवासी बलवीर सिंह यादव ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत सुरपुरा थाना प्रभारी को दिए शिकायती आवेदन में बताया है कि उसकी पुत्री की हत्या उसके ससुरालजनों ने दहेज के लालच में की है। उनके विरुद्ध दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। शिकायती आवेदन में बलवीर ने बताया है कि उसकी पुत्री साधना का विवाह चार-पांच वर्ष पहले क्षेत्रपाल सिंह यादव के पुत्र इन्द्रवीर सिंह निवासी हैवतपुर करखा थाना नसीरपुरा जिला फिरोजाबाद (उ.प्र.) में हुआ था। उसके द्वारा अपनी सामथ्र्य के अनुसार शादी में ढाई लाख की नगदी तथा डेढ़ लाख का सामान दिया था। इसके अलावा 800 मारुति कार भी दी थी, लेकिन उसकी पुत्री के दहेज लोभी ससुरालीजन इतने से संतुष्ट नहीं हुए और उसे आए दिन प्रताडि़त करने लगे। उसके द्वारा प्रताडऩा की जानकारी भी दी गई, जिस पर जब उसके ससुरालीजनों को रिपोर्ट की धमकी दी तो पुन: अच्छे से रखने का आश्वासन तो दिया लेकिन प्रताडऩा जारी रही और अंत में उसकी हत्या का लाश को भी गायब कर दिया। दहेज हत्या के आरोपी ससुरालजनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाए।

Next Story