सेंट लुई । सिंक्वेफील्ड शतरंज टूर्नामेंट में पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव से ड्रा खेला। आनंद के दो हार और तीन ड्रा के बाद पांच में से 1.5 अंक हैं। अभी टूर्नामेंट के सिर्फ चार दौर बाकी है और आनंद को बड़ी जीत की सख्त जरूरत है।
अन्य मुकाबलों में विश्व चैम्पियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने अमेरिका के वेसले सो को हराया और अब वह आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन के साथ 3.5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। वहीं, बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव को पहली हार का सामना करना पड़ा जिन्हें स्थानीय खिलाड़ी फेबियानो कारूआना ने हराया। आरोनियन को रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक ने ड्रा पर रोका जबकि अमेरिका के हिकारू नकामूरा ने नीदरलैंड के अनीश गिरी से ड्रा खेला। टोपालोव और गिरी तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। नकामूरा और लाग्रेव उनसे आधा अंक पीछे हैं जबकि कारूआना और ग्रिसचुक सातवें स्थान पर हैं। आनंद और वेसले सबसे नीचे हैं।
सिंक्वेफील्ड शतरंज- आनंद ने लाग्रेव से खेला ड्रा
Updated : 2015-08-28T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire