रक्षा बंधन पर हो सकती है झमाझम!
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ सिस्टम गुरुवार को दोपहर बाद हुई बूंदाबांदी
ग्वालियर। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब सक्रिय हो गया है, जिसके असर से अगले दो से तीन दिन बाद झमाझम बारिश हो सकती है। इधर ज्योतिष के जानकार भी ग्रह नक्षत्रों के आधार पर रक्षा बंधन के दिन बारिश की उम्मीद जता रहे हैं।
मौमस विज्ञान केन्द्र भोपाल के मौसम विज्ञानी उमाशंकर चौकसे ने बातया कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ कम दबाव का क्षेत्र अभी पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के मध्य में स्थित है, जो पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। दो से तीन दिन में इस सिस्टम का असर मध्यप्रदेश में भी नजर आएगा। इसके असर से पूर्वी एवं पश्चिमी मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
तरसाकर निकल गईं काली घटाएं
गुरुवार को आसमान साफ रहने से दोपहर बाद तक जहां तेज धूप निकली वहीं उमस का भी जोर रहा, लेकिन मध्यान्ह साढ़े तीन बजे के बाद आईं काली घटाएं धरा पर चंद बूंदें गिराकर शांत हो गईं। मौसम के जानकारों का पूर्वानुमान है कि स्थानीय स्तर पर हो रही हीटिंग के चलते स्थानीय प्रभाव से बादल घुमड़ रहे हैं, जिससे अगले 24 घण्टे के दौरान छुटपुट बारिश हो सकती है।
कब कितनी हुई बारिश
वर्ष अगस्त जून से अगस्त
2015 159.7 577.3
2014 212.3 447.5
2013 377.3 744.0
2012 353.0 656.4
2011 210.9 759.2
2010 268.9 511.5
नोट: मौसम विज्ञान केन्द्र ग्वालियर से प्राप्त बारिश के यह आंकड़े मिली मीटर में हैं।
मघा नक्षत्र में सूर्य कराएगा बारिश
ज्योतिर्विद पं. सुनील जोशी जुन्नरकर ने बताया कि ज्योतिष के अनुसार मघा नक्षत्र में सूर्य के रहते श्रावण मास के अंतिम दिनों और भादों में कम से कम दस दिन बारिश होने की संभावना है। उनका कहना है कि रक्षा बंधन के दिन बारिश हो सकती है। इधर जानकारों के अनुसार मघा नक्षत्र को लेकर वर्षों पूर्व से चली आ रही 'घाघ' की भी कहावत है कि 'मघा लगाए घघा, स्वाती बुने टाटी, कहि पठौलनि हाथीराम, हमहू अबै छी साथी' अर्थात मघा नक्षत्र में आसमान में बादल घिरे रहें और बारिश हो तो आगे आने वाले कई नक्षत्रों में भी अच्छी बारिश होती है। चूंकि मघा नक्षत्र 17 अगस्त से प्रारंभ हुआ था और इसी दिन से लगातार तीन दिन तक बारिश हुई थी, जिसे जानकार भविष्य में अच्छी बारिश का संकेत मान रहे हैं।
पारा पहुंचा 37 डिग्री के करीब
स्थानीय मौमस विज्ञान केन्द्र के अनुसार हवा में नमी की मात्रा कम होने और तेज धूप निकलने से पारा निरंतर ऊपर चढ़ रहा है, जिससे गर्मी का प्रकोप भी बढ़ रहा है। गुरुवार को शहर में अधिकतम पारा 36.8 डिग्री पर जा पहुंचा, जो औसत से 4.0 डिग्री अधिक है। न्यूनतम पारा भी 28.0 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी औसत से 3.1 डिग्री अधिक है। इसी प्रकार सुबह हवा में नमी 68 और शाम को 66 प्रतिशत दर्ज की गई, जो सामान्य से क्रमश: 12 व 07 प्रतिशत कम है।