नई दिल्ली । सावन के आखिरी सोमवार के दिन आज सुबह से ही देश भर में शिव मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की कतार देखने को मिल रही है। दूध, जल, फूल, चन्दन चढ़ाकर भक्त भगवान शिव की आराधना करते नज़र आये।
सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर देशभर के शिवालयों में रुद्राभिषेक के विशेष आयोजन किए गए हैं। मंदिरों में हर-हर महादेव और बम-भोले की गूंज दूर से ही सुनी जा रही है I श्रद्धालु, भोलेनाथ को प्रसन्न करने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। सावन के आखिरी सोमवार का अपना विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना करने से सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। कार्यक्षेत्र और जीवन के दूसरे क्षेत्रों में आने वाली बाधाओं का निवारण होता है। दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम और सहयोग बढ़ता है। साथ ही, आर्थिक परेशानियों में कमी आती है और जीवन पर आने वाले संकट से भगवान शिव रक्षा करते हैं।
सावन का आखिरी सोमवार, शिवालयों में गूंजा बाबा भोले का जयघोष
X
X
Updated : 2015-08-24T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire