भारत ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 278 रन से हराया, श्रृंखला 1-1 से बराबर

भारत ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 278 रन से हराया, श्रृंखला 1-1 से बराबर

कोलंबो । भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में आज श्रीलंका को 278 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है। पी. सारा ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम ने श्रीलंका को 134 रनों पर ढ़ेर कर दिया। अश्विन ने पांच व अमित मिश्रा ने तीन विकेट लिया। ईशांत शर्मा और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला। के.एल राहुल को पहली पारी में उनके शानदार शतक (108) के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज भारत की शुरुआत अच्छी रही और उसे पहली बड़ी सफलता एंजेलो मैथ्यूज के विकेट के रूप में मिली जो उमेश यादव की गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। मैथ्यूज के बाद दिनेश चंडीमल बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन चंडीमल भी महज 15 रन बनाकर आउट हो गए। चंडीमल को अमित मिश्रा ने बोल्ड किया। इसके बाद लाहिरू थिरिमाने को आर अश्विन ने 11 रन पर पवेलियन भेज दिया। जेहान मुबारक और धम्मिका प्रसाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अश्विन ने विकेट पर खूंटा गाड़े बैठे करुणारत्ने को 46 रन पर आउट किया। मिश्रा ने आखिरी विकेट के रुप में चमीरा को आउट कर श्रीलंका की पारी 134 रन पर समेट दी।
इससे पहले मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंकाई टीम ने चौथी पारी में मिले 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 23 और दिमुथ करुणारत्ने 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर ली है।
श्रीलंका के दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए। कौशल सिल्वा (1) आठ रन के कुल योग पर स्टुअर्ट बिन्नी को कैच थमा बैठे। करियर की आखिरी पारी में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा (25) अपनी विदाई को यादगार नहीं बना सके और मुरल विजय के हाथों लपके गए। संगकारा जब अपनी विदाई पारी खेलने उतरे तो भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने आठ विकेट पर 325 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और श्रीलंका के सामने चौथी पारी में 413 रनों का लक्ष्य रखा।

Next Story