प्रौढ़ महिलाओं ने घूंघट में दी परीक्षा

जिले में 424 परीक्षा केन्द्रों पर दी नवसाक्षरों ने परीक्षा

मुरैना। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर साक्षर भारत योजनान्तर्गत नव साक्षरों की जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों पर 424 केन्द्रों पर रविवार को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा की खास बात यह रही कि प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं ने जो कुछ सीखा उसकी परीक्षा देने परम्परा नहीं तोड़ी और वह घूंघट में ही परीक्षा देती रही।
जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी जण्डेल सिंह गुर्जर ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिले में आयोजित नव साक्षरों की परीक्षा में 8 हजार नव साक्षर 424 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। नव साक्षरों की परीक्षा में जिला स्तर पर राज्य संसाधन केन्द्र भोपाल की ओर से प्रशासनिक अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी डा. आरएन नीखरा, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री गुर्जर, जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी महेश सिंह तोमर, प्राचार्य डाइट श्रीमती सरोज सिकरवार सहित सभी विकास खण्ड अधिकारी ने नवसाक्षर परीक्षा की मॉनीटरिंग की। नव साक्षरों से परीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा फार्म भी भरवाये, जिन्हें प्रेरकों के माध्यम से बैंक में भिजवाया जायेगा। भोपाल के प्रशासनिक अधिकारी संदीप श्रीवास्वत ने जौरा विकाखण्ड के अन्तर्गत चैना, उरहेरा, जाफरबाद, छैरा, बिलगांव, सांकरा तथा कैलारस क्षेत्र के आंतरी, रिठौनिया, नैपरी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। नव साक्षरों की परीक्षा के दौरान मानीटरिंग कर रहे अन्य अधिकारियों ने भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

Next Story