चंद्रबाबू नायडू ने रेल हादसे की जांच के आदेश दिए

चंद्रबाबू नायडू ने रेल हादसे की जांच के आदेश दिए

हैदराबाद | आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार देर रात राज्य के अनंतपुर जिले में हुए रेल हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। हादसे में छह लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हुए हैं।
गौर हो कि आंध्र प्रदेश में रविवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक चलती ट्रेन से जाकर टकरा गया। दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।
अनंतपुर जिले में हुई ट्रक-रेल दुर्घटना मामले में दुर्घटनाग्रस्त बेंगलुरू-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्रियों के परिजनों को सूचनाएं एवं जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों ने हेल्पलाइन नंबंर जारी कर दिए गए हैं। रेलवे ने बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर हेल्प लाइन डेस्क शुरू की है और हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं।

Next Story