प्रतिबंध के खिलाफ लामबंद फड़ विक्रेता

गुना। शहर में व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल में लाई जा रही ट्रेक्टर-टॅ्रालियों की एंट्री पर दिन के समय शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध के खिलाफ फड़ विक्रेता लामबंद हो गए है। विक्रेताओं का कहना है कि इससे उनका कारोबार ठप पड़ गया है। फड़ विक्रेताओं के साथ ट्रेक्टर -ट्रॉली संचालक भी थे। इस दौरान एक रैली के रुप में सभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होने जोरदार नारेबाजी भी की। उल्लेखनीय है कि सुबह 8 से लेकर रात 8 बजे तक व्यवसायिक उपयोग में आने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉलियों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद अब कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है। हालांकि कार्रवाई से किसानों की ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को अछूता रखा गया है।

Next Story