भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि रक्षा बंधन भारत की सनातन परंपरा के अनुसार स्नेह और सुरक्षा का पुनीत पर्व है। इस सांस्कृतिक पर्व को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप बहनों की वास्तविक आर्थिक सुरक्षा का पर्व बना दिया है। रक्षाबंधन पर्व को सामाजिक सुरक्षा अभियान के रूप में आयोजित करने के तारतम्य में भाई अपनी बहनों की आर्थिक सुरक्षा हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमित करायेंगे। पार्टी संगठन ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 11-11 हजार महिला बहनों का बीमा पंजीयन कराने का लक्ष्य रखा है। नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि 29 अगस्त से दो दिन तक रक्षाबंधन पर्व आयोजित कर बहनों को बीमा सुरक्षा भेंट करने का निश्चय किया गया है। इस कार्य के सुचारू संचालन के लिए पार्टी ने रक्षाबंधन सामाजिक सुरक्षा अभियान के जिला प्रभारी मनोनीत किये गये है, जो इस कार्य का समन्वय करेंगे।
रक्षाबंधन सामाजिक सुरक्षा अभियान के अंतर्गत इंदौर नगर जिले के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, मुरैना वेदप्रकाश शर्मा, सतना अजयप्रताप सिंह, जबलपुर ग्रामीण राकेश सिंह, रायसेन विजेश लूनावत, भोपाल नगर प्रदेश महामंत्री अरविन्द भदौरिया, नीमच बंशीलाल गुर्जर, भोपाल ग्रामीण प्रदेश मंत्री तपन भौमिक, हरदा सुश्री राजो मालवीय, छिंदवाड़ा श्रीमती नीता पटैरिया, डिंडौरी श्रीमती सम्पतिया उईके, दमोह श्रीमती डॉ. विनोद पंथी, राजगढ़ प्रदेश प्रवक्ता विजेन्द्रसिंह सिसोदिया, विदिशा विश्वास सारंग, सीहोर सांसद आलोक संजर, जबलपुर नगर वरिष्ठ नेता फग्गनसिंह कुलस्ते, श्योपुर ओएन शर्मा, भिंड जयसिंह कुशवाह, ग्वालियर नगर रणवीर सिंह रावत, ग्वालियर ग्रामीण रविन्द्रसिंह राजपूत, दतिया गजराज सिंह सिकरवार, शिवपुरी विवेक जोशी, गुना नरेन्द्र बिरथरे, अशोकनगर राधेश्याम पारीख, सागर राजेन्द्र गुरू, टीकमगढ़ उमेश शुक्ला, छतरपुर हरिशंकर खटीक, पन्ना जितेन्द्र बुंदेला, रीवा अजय विश्नोई, सीधी रामदास मिश्रा, सिंगरौली केदार शुक्ला, शहडोल गिरीश द्विवेदी आदि को मनोनीत किया गया है।
सामाजिक सुरक्षा अभियान के जिला प्रभारी मनोनीत
Updated : 2015-08-22T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire