आतंकवादी नावेद को जम्मू लाने वाला ड्राइवर गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उस ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया जो लश्कर-ए-तय्यबा के आतंकवादी मोहम्मद याकूब नावेद को जम्मू लेकर आया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को उस ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया जो कथित तौर पर लश्कर-ए-तय्यबा के आतंकवादी मोहम्मद याकूब नावेद को चार अगस्त सहित दो बार जम्मू लेकर आया था। चार अगस्त को जम्मू पहुंचने के एक दिन बाद नावेद और उसके एक साथी ने बीएसएफ की एक बस पर हमला किया था जिसमें अर्धसैनिक बल के दो जवान मारे गए थे। गिरफ्तार किए गए ड्राइवर की पहचान खुर्शीद अहमद उर्फ सूर्या के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि वह लश्कर के लिए काम करता है और अवंतीपुरा का रहने वाला है। एनआईए सूत्रों ने कहा कि खुर्शीद नावेद और उसके साथी मोहम्मद नोमान उर्फ मोमिन को रेकी के लिए 20 जुलाई को जम्मू लेकर आया था। इस दौरान दोनों आतंकवादियों ने बीएसएफ और भारतीय थलसेना के काफिले के आने-जाने के समय पर गौर किया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने पहले तो उसी समय वहां दोनों काफिलों पर हमला करने का मन बनाया लेकिन आखिरी पलों में अपना इरादा बदल दिया और वापस कश्मीर घाटी चले गए। 35 साल का खुर्शीद ड्रग तस्करी के जुर्म में पहले ही ढाई साल जेल की सजा काट चुका है। साल 2010 और 2011 में पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल रहने पर उसके खिलाफ मामले भी दर्ज हैं।