चीन में विस्फोट होने से 17 की मौत, चार सौ घायल

बीजिंग। चीन के पूर्वोत्तर बंदरगाह शहर तियानजिन के एक औद्योगिक क्षेत्र में दो बड़े धमाके होने से 17 लोगों की मौत हो गई और चार सौ अन्य घायल हो गए, जिनमें 32 की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रशासन को तत्काल आग पर काबू पाने और युद्धस्तर पर बचाव कार्य करने का आदेश दिया है।
दमकल विभाग के अनुसार, यह घटना देर रात विस्फोटक के भंडार में हुए धमाके के कारण भीषण आग लगने के कारण घटित हुई। पहले धमाके के मात्र तीस सेकंड के भीतर ही दूसरा बड़ा धमाका हुआ। पहला धमाके का असर तीन टन विस्फोटक और दूसरे धमाके का असर 21 टन विस्फोटक सामग्री के बराबर था। ये धमाके इतने तेज थे कि पूरे शहर में दहशत फैल गई है। आग में बंदरगाह के पास की बहुमंजिली कार पार्किंग में खड़ी करें जलकर खाक हो गईं और सुबह होने के बाद भी आग जलती रही।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, धमाकों के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों में से 36 से संपर्क टूट चुका है जिससे यह आशंका है कि मारे गये लोगों में से कुछ अग्निशमनकर्मी भी शामिल हैं।

Next Story