तीन हजारी बदमाश गिरफ्तार
श्योपुर। किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से हथियार लेकर घूम रहे एक इनामी बदमाश को गसवानी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला कायम कर जांच आरंभ करने के साथ ही पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गसवानी थाना प्रभारी रामवीर सेंथिया को मुखबिर के दूरभाष पर सूचना मिली कि गसवानी थाना क्षेत्र के गिलाई माता मंदिर के जंगल में एक संदिग्ध युवक घूम रहा है, जिसके पास हथियार हैं और वह किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने धरपकड़ कार्रवाई को अंजाम देकर उक्त युवक को 12 बोर का कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रामस्वरूप पुत्र नबाव उर्फ नब्बो जाटव निवासी बिचपुरी हाल अम्बेडकर नगर मुरैना बताया है तथा पूछताछ में खुलासा हुआ कि उक्त आरोपी पर तीन हजार का इनाम घोषित है जो मुरैना पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया है तथा उक्त आरोपी के खिलाफ मुरैना व श्योपुर जिले के विभिन्न थानों में अपराध दर्ज हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।