आसमान में छाए रहे बादल, रुक-रुककर रिमझिम बरसता रहा पानी

गुना। गुना तेज बारिश को तरस रहा है। हालांकि आंकड़ों में बारिश बेहतर हुई है, किन्तु तेज बारिश नहीं होने से जलाशय खाली पड़े है। आज भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और इस दौरान रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही। मौसम विभाग अभी भी तेज बारिश की संभावना नहीं जता रहा है। विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते यहां पर रिमझिम बारिश होती रहेगी। बात आंकड़ों की करें तो अभी तक 700 मिमी के लगभग पानी बरस चुका है। दूसरी ओर किसान और कृषि विभाग का कहना है कि रुक-रुककर हो रही यह बारिश फसलों के अनुकूल है।



Next Story