अस्ताना। भारत और कजाखस्तान ने पांच महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किये जिनमें सैन्य सहयोग बढाने के लिए रक्षा समझौता और यूरोनियम की आपूर्ति का अनुबंध शामिल है। दोनों देशों के बीच ये समझौते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कजाख राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव के बीच समग्र वार्ता के बाद हुए जिसमें इन्होंने आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ लडाई में सक्रियता से सहयोग करने का निर्णय किया। मोदी ने नजरबायेव के साथ सीमित लोगों की वार्ता के साथ शिष्टमंडल स्तरीय चर्चा भी की।
मोदी ने कहा कि दोनों ने भारत और हाइड्रोकार्बन की प्रचुरता वाले कजाखस्तान के बीच ढांचागत अवरोधों को द्विपक्षीय व्यापार के विस्तार से दूर करने की दिशा में करीबी सहयोग पर भी सहमति व्यक्त की। नजरबायेव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमने कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया जिसमें क्षेत्रीय शांति, कनेक्टिविटी, समन्वय, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और आतंकवाद के खिलाफ लडाई शामिल है।"
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सामरिक गठजोड रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग का महत्वपूर्ण आयाम है। हम दोनों इसे मजबूत बनाना चाहते हैं जिसमें रक्षा विनिर्माण शामिल है। हम रक्षा सहयोग के क्षेत्र में नये सहमति पत्र का स्वागत करते हैं।" इस सहमति पत्र से द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का दायरा और व्यापक होगा जिसमें नियमित आदान प्रदान यात्राएं, विचार विमर्श, सैन्य कर्मियों का प्रशिक्षण, सैन्य तकनीकी सहयोग, संयुक्त अभ्यास, संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा अभियानों में सहयोग, विशेष बलों का आदान प्रदान आदि शामिल है। मोदी ने एनसी "काजएटमप्रोम" जेएससी और एनपीसीआईएल के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किये जाने का स्वागत किया जो ऊर्जा संबंधी भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए नवीकृत दीर्घावधि के लिए प्राकृतिक यूरेनियम की आपूर्ति से संबंधित है। उन्होंने कहा, "कजाखस्तान उन पहले देशों में शामिल है जिनके साथ हमने यूरेनियम की खरीद के अनुबंध के जरिये असैन्य परमाणु सहयोग किया है। हम अब दूसरे और वृहद् अनुबंध करने से खुश हैं। हम अन्य खनिजों के क्षेत्र में सहयोग को बढाने का इरादा रखते हैं।"
Latest News
- बारामुला ग्रेनेड हमले के आरोपी लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
- सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मिली अंतरिम जमानत
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में आज होगी सुनवाई, कोर्ट सुना सकता है फैसला
- 24 घंटे में कोरोना के 2,364 नए मरीज, 10 संक्रमितों की मौत
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भरी नौसेना के पी-8आई विमान में भरी उड़ान
- किरीट सोमैया ने संजय राऊत पर किया मानहानि का मुकदमा
- दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा
- गर्मी से मिली राहत, प्री-मानसून के तहत कई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार
- शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 110 अंक लुढ़का
- S&P Global Ratings ने घटाई भारत की विकास दर का अनुमान, 7.3 फीसदी रह सकती है GDP

भारत-कजाखस्तान ने किए पांच समझौतों पर हस्ताक्षर
X
X
Updated : 2015-07-08T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire