ईडी ने दिया ललित मोदी को समन, तीन सप्ताह में पेश होने के आदेश
नई दिल्ली | आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी का विवाद इन दिनों गरमाया हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा ललित मोदी के खिलाफ मनी लॉड्रिंग के कथित मामले में समन जारी कर दिया गया है|
एक सूत्र से जानकारी प्राप्त हुई है कि 'एक सुनवाई के दौरान मोदी के वकील हमारे समक्ष उपस्थित हुए, उनके माध्यम से बीते सप्ताह ललित मोदी को समन किया गया.
सूत्र के अनुसार मोदी को तीन सप्ताह के भीतर पेश होने का निर्देश दिया गया है|इससे पहले इस प्रकरण में बीते सप्ताह एजेंसी के पूर्व बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन का बयान भी रिकॉर्ड किया गया था|
बीसीसीआई ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत श्रीनिवासन के द्वारा 2010 में चेन्नई में एक प्राथमिकी दायर करवाई थी, जबकि दो वर्ष बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामले में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के अंतर्गत मामला दायर किया है|