प्रत्येक कार्यकर्ता के घर तक जाएं: मायासिंह

महा जनसम्पर्क अभियान की मण्डलवार हुई बैठकें

ग्वालियर। भाजपा के महा जनसम्पर्क अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नए कार्यकर्ताओं के घर-घर पहुंचकर उनका सत्यापन करें। यह बात वीर सावरकर मण्डल की बैठक को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मायासिंह ने कही। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राकेश चौधरी, बालेन्दु शुक्ल, ध्यानेन्द्र सिंह, प्रमोद जैन आदि उपस्थित थे। उधर दीनदयाल मण्डल में भी बैठक का आयोजन कर वार्ड के कार्यक्रम तय किए गए।
वीर सावरकर मण्डल की बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती मायासिंह ने कहा कि पार्टी का विगत महीनों में बहुत तेजी से विस्तार हुआ है साथ ही करोड़ो की संख्या में नए कार्यकर्ता पार्टी से जुड़े हैं। ऐसे में नए जुड़े कार्यकर्ताओं से वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का संपर्क करना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही नए जुड़े कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति के बारे में बताना भी बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चौ. राकेश चौधरी ने कहा कि नेताओं को कार्यकर्ताओं से कभी भी दूरी नहीं बनानी चाहिए क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ होता है। पार्टी और सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाने का कार्य कार्यकर्ता ही करता है, इसलिए कार्यकर्ता जनता और पार्टी के बीच का सेतु होता है। कार्यक्रम को राकेश शर्मा और राज चड्डा ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन अवधेश कौरव ने एवं आभार प्रदर्शन जयंत शर्मा ने किया। बैठक में अपर्णा पाटिल, विमला मिश्रा, रानी तोमर, मीनाक्षी सेन आदि शामिल थे।
वार्डवार तय हुए कार्यक्रम
दीनदयाल मण्डल की बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी और मण्डल अध्यक्ष नीरज त्यागी उपस्थित थे। बैठक में मण्डल के सभी वार्डों के हिसाब से कार्यक्रम तय किए गए, जिससे सभी वार्डों के नए कार्यकर्ताओं के पास जल्द से जल्द पहुंचा जा सके। बैठक का संचालन राजेश जैन, ने एवं आभार प्रदर्शन रामसिंह तोमर ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सभापति राकेश माहौर, एमआईसी सदस्य नीलिमा शिंदे, सुघरसिंह पवैया, महेन्द्र सोलंकी, बन्नू खां पठान, चक्रपाणी चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

Next Story