प्रशासन ने किसानों की मांगे मानी

दी गई समयावधि में मांग पूरी न हुई तो बड़ा आंदोलन करेंगे : बिदुआ

झाँसी। बुन्देलखण्ड किसान पंचायत का धरना प्रदर्शन आज प्रशासनिक अधिकारियों की वार्ता के बाद समाप्त हो गया। किसानों की सभी मांगें मान ली हैं।
किसान पंचायत के तत्वावधान में आज आठवें दिन किसान नेता गौरीशंकर बिदुआ के साथ राजेन्द्र सरबरिया एवं विवेक जैन भी अनशन पर बैठ गये। आज अनशनकारियों की संख्या पांच हो गई। इसमें संजय शर्मा, मकबूल हुसैन कल से आमरण अनशन पर थे लगभग एक बजे सीडीओ झांसी संजय कुमार, एडीएम उमेश नारायण पाण्डे, कृषि अधिकारी यूपी सिंह तमाम अधिकारियों के साथ धरना स्थल गांधी उद्यान में पहुंचे।
किसानों एवं अधिकारियों के बीच हुई बातों में बीमा कंपनी द्वारा की जा रही गड़बड़ी एवं लेट लतीफी का पन्द्रह दिन में निस्तारण बैंकों द्वारा बीमा वितरण में एवं वितरण द समान न होने की जांच आठ दिन में, कुओं की जांच दस दिन में, 2014 की चैक वितरण में वंचित किसानों की समस्या आठ दिन में निस्तारण करने का वायदा किया तथा विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस तथा छात्रवृत्ति वितरण में जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने का वायदा किया। सीडीओ झांसी ने किसान नेता बिदुआ से कहा कि चैक वितरण में वंचित किसान एवं कुओं से संबंधित जिनके कुओं में धांधली हुई हो उन किसानों की दरखास्त सीडीओ ऑफिस पहुंचायें। बिदुआ ने किसानों को आश्वासन करते हुये कहा कि जिन किसानों की चैक एवं कुओं की समस्या दें। एडीएम उमेश नारायण पाण्डे ने कहा कि राजस्व से संबंधित सभी समस्याएं घोषित समय में कर दी जायेंगी तथा बैंकों में होने वाली दलाली बंद करने के लिये विशेष अभियान चलाया जाएगा।
वार्ता के बाद किसानों के संतुष्ट होने के बाद सीडीओ संजय कुमार ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
सभा में देवेन्द्र घोष, अखलेश गुप्ता, चन्द्रप्रकाश योगी, देवी सिंह कुशवाहा, बटोली यादव सिमरा, मुकेश पटेल, जयप्रकाश, हरलाल प्रजापति, खेत सिंह माते, अयोध्या प्रसाद गुप्ता, अरविंद उजयान, हरिश्चंद्र पाण्डे बकायन, छोटेलाल कुशवाहा, भूपेन्द्र पटेल धमना, कालीचरन राय, नेपाल अहिरवार, बाबू पाल हाटी, हरीश खरे, कालीचरन कुशवाहा आदि ने संबोधित किया। अंत मेंं जिलाध्यक्ष रामजी सिंह जादौन पारीछा ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।


इनका कहना है...

अगर प्रशासन दी गई समय सीमा में मांग पूरी नहीं करता तो, बड़ा आंदोलन करेंगे।
गौरीशंकर बिदुआ

Next Story