परमाणु बिजली उत्पादन में भारत 12वें स्थान पर

नई दिल्ली। परमाणु से बिजली उत्पादन करने में भारत का स्थान विश्व में 12 वां है। वहीं परमाणु संयंत्रों के मामले में भारत का स्थान विश्व में छठा है । अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) की उर्जा संयंत्र सूचना प्रणाली (पीआरआई) के अनुसार विश्व में 31 देशों में फिलहाल परमाणु से बिजली उत्पादन हो रहा है।
लोकसभा में सरकार ने बताया कि भारत में परमाणु उर्जा की क्षमता 5,780 मेगावॉट है । परमाणु उर्जा के उत्पादन बढाने के लिए जो परियोजनाए चल रही है उनके 2019 तक पूरा होने की संभावना है जिसके बाद परमाणु बिजली के उपत्पादन में 10,080 मेगावॉट वृद्धि की संभावना है। सरकार ने गोरखपुर, हरियाणा अनु विद्युत परियोजना (जीएचएवीपी) इकाई -1 व 2 (2गुणे 700 मेगावॉट) और कुडनकुलम इकाई – 3 व 4 (2गुणे1000 मेगावॉट), 3400 मेगावॉट की कुल क्षमता वाली ईकाइयों के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की है । इन परियोजनाओं को इसी वर्ष शुरू करने के लिए काम चल रहा है ।
वहीं तमिलनाडु के कलपक्कम में 500 मेगावॉट क्षमता वाले एक प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर संयंत्र की शुरू करने प्रक्रिया उन्नत चरण में है। साथ ही, तमिलनाडु के कलपक्कम में 600 मेगावॉट क्षमता प्रत्येक के दो और फास्ट ब्रीडर संयंत्र (एफबीआर 1 व 2) के निर्माण, भी योजना बनाई है । स्वदेशी तकनीक और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के आधार पर और अधिक संख्या में परमाणु उर्जा परियोजनाओं की भविष्य में योजना बनाई है ।
उल्लेखनीय है कि भारत ने अमेरिका, फ्रांस, रूस, नामीबिया, मंगोलिया, कोरिया गणराज्य, अर्जेंटीना गणराज्य, यूनाइटेड किंगडम, कजाकिस्तान, कनाडा, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के गणराज्य के साथ परमाणु समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत ने परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के लिए योगदान की क्षमता वाले अन्य मित्र देशों के साथ बातचीत के लिए विकल्प भी खुले रखे हैं।

Next Story