दमिश्क। सीरिया के अलेप्पो शहर में सैन्य हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चे समेत 21 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में कई आतंकी भी ढेर हुए हैं।
एक मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने बताया कि सीरिया की सेना द्वारा मनबिज इलाके में आतंकवादियों के ठिकानों निशाना बनाकर किए गए हमले में छह बच्चे और महिलाओं की भी जानें चली गईं। मनबिज पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का कब्जा है। इस हमले में हालांकि कई आतंकवादी भी मारे गए हैं।इससे पहले आतंकवादियों ने सीरिया के उत्तर पश्चिम शिया बहुल शहर फोआ और कफराया में तीन सौ तात्कालिक रॉकेट और मोर्टार के गोले दागे।
Updated : 2015-07-22T05:30:00+05:30
Next Story