भूकंप के झटके से फिर हिला नेपाल, दहशत में लोग

काठमांडु। नेपाल में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, सुबह सात बजकर 26 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र 27.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश है।
25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप में जिसमें नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई और लाखों घर नष्ट हो गए जिसके बाद से यहां लगातार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा रहे हैं जिससे लोगों में दहशत फैल गया है।
लगातार भूकंप की मार झेल रहे नेपाल में पिछले दो दिनों में भूकंप के पांच हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं जो दो माह पहले भूकंप की चपेट में आए हजारों लोगों की मौत के जख्मों को बार-बार कुरेद देता है। नेपाल अब तक चार तीव्रता या इससे ज्यादा के 335 झटके झेल चुका है।

Next Story