इराक में कार बम विस्फोट, पांच लोगों की मौत

बगदाद। इराक के खालिस शहर में एक कार बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई। विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट नामक जिहादी समूह ने ली है।
खालिस के शीर्ष प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट एक मशहूर स्थानीय चिकित्सक के घर के बाहर हुआ, जिसमें 11 लोग घायल भी हो गए। खालिस बगदाद से 60 किलोमीटर दूर दियाला में स्थित है, जिसे सरकार ने जनवरी में ही आईएस उग्रवादियों से मुक्त घोषित कर दिया था।
आईएस समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि विस्फोट हशेद अल-शाहबी के सदस्यों को निशाना बनाकर किया गया था। यह संगठन प्रमुखत: शिया लड़ाकों का एक समूह है जो कि आईएस के खिलाफ लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाता रहा है।
Next Story