आरक्षक की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

भिण्ड | मछंड पुलिस चौकी में तैनात एसएएफ जवान की संदिग्ध परिस्थतियों में हुई मौत के बाद परिजनों ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय परिसर में उपद्रव मचाया और मौत के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मी के खिलाफ हत्या के प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की।
आंदोलन में बसपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव सिंह कुशवाह जनपद अध्यक्ष के पति गजराज भी परिजनों के साथ थे। आंदोलन की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक एसएएफ कमांण्डेंट मौके पर पहुचे और आंदोलनकारियों को समझाइश देकर शांत कराया और आश्वस्त किया कि प्रकरण की जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के अनुसार मछंड पुलिस चौकी में 17 बी बटालियन रामजीलाल जाटव की तैनाती है। मंगलवार को वह संदिग्ध परिस्थतियों मृत पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि एक उच्च परिवार के पुलिस कर्मी के घड़े से पानी पीने को लेकर विवाद हुआ था। उसी विवाद के चलते जहर देकर हत्या की गई है। परिजनों द्वारा शव के अन्त: परीक्षण से पहले अस्पताल का घेराव किया जिसके चलते भारी मात्रा मे पुलिस फोर्स तैनात रहा और वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन पर मामला शान्त हुआ।