आज चक्काजाम करेंगे कॉलोनीवासी

दतिया। श्री गौड़ बाबा कालोनी के मुख्य मार्ग पर नगर पालिका द्वारा सीसी रोड नहीं डलवाए जाने के विरोध में कालोनी के रहवासी 12 जुलाई सुबह 9 बजे कॉलोनी के सामने बस स्टैंड बायपास रोड पर चक्का जाम करेंगे। यह आंदोलन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद और सीसी सड़क के ठेकेदार के पहुंचकर आश्वासन दिए जाने तक जारी रहेगा।
आंदोलन से पूर्व कालोनी के लोगों ने गुरूवार को वार्ड क्र. 33 पार्षद सेवंती भगव के निवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा था। पार्षद ने नपा उपाध्यक्ष से बात की थी। उपाध्यक्ष ने दो दिन का समय मांगा था। दो दिन बाद भी न तो सीसी कार्य प्रारंभ कराया गया और न ही रास्ते में मुरम आदि डलवाई गई। जिसको लेकर कालोनी के रहवासी 12 जुलाई को सुबह 9 बजे कालोनी के सामने ही आंदोलन करेंगे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के ठोस आश्वासन के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा। कालोनी के रहवासी भानू श्रीवास्तव, रामदास प्रजापति, शैलेंद्र प्रजापति, भागीरथ, राकेश प्रजापति, पुष्पेंद्र दांगी, अमर प्रजापति, अरविंद प्रजापति, राकेश प्रजापति, कामता, होलू प्रजापति आदि ने नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद और ठेकेदार से आंदोलन शुरू करने से पूर्व पहुंचने की अपील की है।