मोदी ने स्वीकारा शरीफ का न्योता, अगले साल जाएंगे पाकिस्तान

मोदी ने स्वीकारा शरीफ का न्योता, अगले साल जाएंगे पाकिस्तान

उफा | शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के बीच मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने मुंबई हमले के मुकदमों की सुनवाई में तेजी लाने और आतंकवाद के खात्मे के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई। दोनों देशों के प्रधानमंत्री गर्मजोशी से मिले। डेढ़ घंटे से ज्यादा देर तक चली बैठक में आतंकवाद का मुद्दा छाया रहा। बैठक के बाद नवाज शरीफ ने कहा कि वह इससे संतुष्ट हैं। पीएम मोदी ने 2016 में इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन के लिए नवाज शरीफ का न्योता भी स्वीकार कर लिया है
भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम नवाज शरीफ के बीच मुलाकात अच्छी रही। उन्होंने कहा, 'दोनों पक्षों ने मुंबई आतंकी हमले के मुकदमों की सुनवाई में तेजी लाने पर सहमति जताई।' पाकिस्तान को भारत आतंकियों के वॉइस सैंपल मुहैया करवाएगा।
बैठक में तय हुआ है कि दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकार नई दिल्ली में आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के डीजी के बीच बैठक करने का फैसला भी किया गया है। दोनों देशों ने अपनी जेलों में बंद एक-दूसरे के मछुआरों को रिहा करने पर भी सहमति बनाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की उफा में हुई मुलाकात का अमरीका ने स्वागत किया है। अमरीका स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि साउथ एशिया के इन दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव किसी के भी हित में नहीं है।

Next Story