बारह दिन से कुएं में पड़ा था शव

बीएसएफ टीम ने कुएं से निकाला शव
भिण्ड। उ.प्र. सीमा से लगे फूफ के समीपवर्ती गांव बड़ापुरा में विगत आठ दिनों से पड़े शव को आज कुएं से बमुश्किल बाहर निकाला गया। जिला प्रशासन के प्रयास विफल होने के बाद शुक्रवार को बीएसएफ की टीम को इस कार्य के लिए बुलाया गया जिसे शव को बाहर निकालने में मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार नरीपुरा मौजा बड़ापुरा का निवासी अधेड़ उम्र का व्यक्ति विगत 12 दिन से गायब था, उसके परिजनों ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चला, तीन दिन पहले बड़ापुरा गांव में स्थित एक कुएं से दुर्गंध आना शुरू हो गई जिस पर ग्रामीणों ने देखा कि उसमें किसी का शव पड़ा है। इसके बाद फूफ थाने को सूचना दी जिस पर पुलिस ने उक्त शव को निकालने का प्रयास किया, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भिण्ड से स्पेशल दस्ते को भेजा गया, उसे भी कामयाबी नहीं मिली, गांव में फैल रही दुर्गंध से परेशान लोगों ने पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया से भेंट की और उक्त जानकारी से अवगत कराया। जिस पर पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए तत्काल शव को कुए से निकलवाने के लिए कहा, जिस पर जिला प्रशासन द्वारा बीएसएफ की टीम को बुलाकर शव को निकाला।
यह घटना बाहर-तेरह दिन पुरानी है। जिसके चलते शव पूरी तरह सड़ चुका था, बदबू के कारण कुए से शव को निकालना काफी मुश्किल था, इस कार्य में गांव के ही निवासी विजेन्द्र सिंह भदौरिया फौजी की भी सक्रिय भूमिका रही। बड़ापुरा गांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी पूरे समय गांव में मौजूद रहे।