चीन : यांगत्सी नदी में जहाज के डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई


बीजिंग। चीन में एशिया की सबसे लंबी नदी यांगत्सी में एक क्रूज पोत के डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है और अभी भी चार सौ से अधिक लोग लापता हैं। इस घटना के बाद बचावकर्मी मौसम के प्रतिकूल परिस्थितियों में जीवित लोगों की तलाश में जुटे हैं लेकिन भारी बारिश तथा तेज हवाओं से बचाव कार्य बाधित हो रहा है ।
घटना में जीवित बचे और बाद में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किए गए जहाज के कप्तान और मुख्य अभियंता के अनुसार द ईस्टर्न स्टार नाम का यह जहाज मध्य हुबेई प्रांत के जिआनली में तूफान में फंसने के कारण ‘‘एक या दो मिनट के भीतर’’ डूब गया था।
प्रशासन के उप प्रमुख ली जियांग ने बताया कि गोताखोर जीवित लोगों की तलाश में डूबे जहाज के विभिन्न हिस्सों में जा रहे हैं। नदी में खोज का दायरा 150 किलोमीटर तक विस्तारित हो चुका है और यह 220 किलोमीटर तक जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार, पुलिस, दमकल कर्मियों और नौसेना के कर्मियों सहित 4,000 लोगों की टीम बचाव अभियान में शामिल है। चार मंजिला इस जहाज में 456 लोग सवार थे। इनमें 405 यात्री, 46 चालक दल के सदस्य और पांच टूर गाइड शामिल थे।
परिवहन मंत्रालय ने कहा कि अधिकतर यात्री शंघाई और इसके पड़ोसी राज्य जियांगसू से थे। इन लोगों की उम्र तीन से 83 साल के बीच थी। इनमें से अधिकतर लोग 60 और 70 साल की उम्र के थे।
मंगलवार को घटनास्थल पर मौजूद चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने बचावकर्मियों से कहा कि वे लोगों को बचाने के लिए ‘‘सभी प्रयास’’ करें।
विमान से घटनास्थल पर जाने के दौरान बचाव एवं आपातकलीन मोचन टीम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए चीनी प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों का जीवन बचाना शीर्ष प्राथमिकता होना चाहिए। उन्होंने बचावकर्मियों को निर्देश दिया कि वे खोज एवं बचाव मिशन में हरसंभव कदम उठाएं। यांगत्सी नदी के ऊपर बने बांधों के इंजीनियरों ने पानी का स्तर कम करने के निर्देश दिए हैं।

Next Story