जयारोग्य में नवनिर्मित कार्डियोलॉजी सेंटर का शुभारंभ आज
ग्वालियर। ह्रदय रोगियों को अब अपने उपचार के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में अब इन मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी। जयारोग्य चिकित्सालय में नवनिर्मित कार्डियोलॉजी सेंटर में अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से मरीजों का उपचार किया जाएगा। इस सेंटर का शुभारम्भ रविवार 28 जून को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में शाम 5.30 बजे किया जएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह, महापौर विवेक शेजवलकर, विधायक जयभान सिंह पवैया, नारायण सिंह कुशवाह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी उपस्थित रहेंगे।
दस करोड़ की लागत से बना है कार्डियोलॉजी सेंटर
दस करोड़ की लागत से बना यह भवन दो मंजिला है, जिसमें अभी सिर्फ आईसीयू शिफ्ट किया जाएगा। सेंटर में इको, टीएमटी के साथ मोनीटर्स को भी शिफ्ट किया जाएगा। जिसमें 34 बेड, एक मेल वार्ड, एक फीमेल वार्ड, आईसीयू, के साथ कैज्युलटी का शुभारम्भ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अभी सेन्टर में एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी नहीं हो सकेगी।
''अभी तो आईसीयू को ही शिफ्ट कर रहे हैं, इसके बाद अन्य आधुनिक उपकरण भी मंगवाए जाएंगे।''
डॉ. जी.एस पटेल
अधिष्ठाता, गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय
ह्रदय रोगियों को अब शहर में ही मिलेगा बेहतर उपचार
Updated : 2015-06-28T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire