मीरपुर | भारतीय टीम भले ही तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश को हराने में सफल रही लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे और उन्होंने कहा कि अब समय आ गया जबकि यह तय करना जरूरी है कि टीम को तेज गेंदबाज चाहिए या अच्छे गेंदबाज।
भारत ने पहले दो मैच गंवाने के बाद आज तीसरा मैच 77 रन से जीता। धौनी ने मैच के बाद कहा कि यह अच्छी जीत है लेकिन हमें यह फैसला करने की जरूरत है कि हमें तेज गेंदबाज चाहिए या अच्छे गेंदबाज भले ही वे तेजी से गेंदबाजी नहीं कर पाते हों। हम तेज गेंदबाजों का बहुत अधिक पक्ष लेते आ रहे हैं जो कि अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं।
वर्तमान सीरीज में बांग्लादेश के मध्यम गति के गेंदबाज मुस्तफीजुर रहमान ने भारतीय बल्लेबाजी पर कहर बरपाया। वह हालांकि 125 से 130 किमी की गति से गेंदबाजी करते हैं लेकिन उनकी कटर बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होती है।
धौनी ने जीत का श्रेय बल्लेबाजों को दिया जिन्होंने बड़ा स्कोर खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अच्छा स्कोर खड़ा करना महत्वपूर्ण होता है और हमने आज वही किया। यदि हम गेंदबाजों को बचाव के लिए 10-15 अतिरिक्त रन देते हैं तो मैच खुला रहता है। साझेदारियां निभाना महत्वपूर्ण होता है।
हमें तेज नहीं अच्छे गेंदबाज चाहिए: धौनी
Updated : 2015-06-25T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire