प्रियंका चोपड़ा ने भरे बाजार की गुंडों की धुनाई
भोपाल। भोपाल की सड़कों पर गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों के प्रियंका चोपड़ा ने छक्के छुड़ा दिए। भरे बाजार में प्रियंका ने बदमाशों को इतना पीटा, की उन्होंने उल्टे पांव भागने में ही अपनी भलाई समझी।
चौंकिए मत यह प्रकाश झा प्रोडक्शन की फिल्म 'गंगाजल-2Ó की शूटिंग के दौरान का फोटो है। पुलिस की वर्दी पहने हुए प्रियंका चौपड़ा भोपाल के सर्राफा चौक में फिल्म के लिए शूटिंग कर रहीं थीं। गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा 6 जून से भोपाल में हैं। बुधवार को जहांगीराबाद स्थित पुराने पुलिस मुख्यालय में शूटिंग हुई।
आईपीएस अधिकारी बनी हैं प्रियंका चौपड़ा
आपको बता दें कि, 'गंगाजल 2Ó एक महिला पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो अपने जिले के कुछ दबंग और रसूखदारों का सामना करती है। प्रकाश झा निर्देशित यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने की संभावना है। यह फिल्म 2003 की अजय देवगन अभिनीत 'गंगाजल' की सीक्वल होगी।