प्रधानमंत्री ने वीपी सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
X
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह के जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं'। गौरतलब है कि स्वतंत्र भारत के आठवें प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह बेहद महत्त्वाकांक्षी होने के अतिरिक्त कुशल राजनीतिज्ञ भी थे । श्री सिंह को अपने विद्यार्थी जीवन में ही राजनीति से दिलचस्पी हो गई थी । वह समृद्ध परिवार से थे, इस कारण युवाकाल में ही राजनीति में उन्हें सफलता प्राप्त हुई।
Next Story