नहीं हुई झमाझम बरसात, उमस बरकरार
गुना। उमस और गर्मी से बेहाल शहरवासियों को आज बादलों ने किश्तों में भिंगोया। दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही, हालांकि बारिश बूदांबांदी के रुप में ही हुई और इससे तत्समय मौसम में पहले से ही कायम उमस और बढ़ गई। हालांकि रात को जरुर हवाएं चलने से मौसम में राहत का एहसास हुआ। मानसून की बेरुखी के कारण शहरवासियों उमस और गर्मी से बेहाल होना पड़ रहा है। आज भी तेज धूप निकली हुई थी और लोगों की गर्मी से हालत खराब थी। ऐसे मौसम में आसमान पर बादल छाए और बरसना शुरु हो गए, लगा कि आज तो बादल शहर को जमकर भिगोंकर रहेंगे, किन्तु थोड़ी देर में ही बारिश थम गई, हालांकि आसमान पर बादल कायम रहकर बरसने का संकेत देते रहे, कुछ देर बार फिर बूदांबांदी होने लगी। इसके बाद यह सिलसिला चल निकला। हालांकि बारिश तरबतर करने वाली नहीं हो सकी। इस बूंदाबांदी के साथ मौसम विभाग का अनुमान है कि जिले मे मानसून सक्रिय होने की कोशिश कर रहा है, कभी भी तेज बारिश हो सकती है। किसानों को भी मानसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। मानसूनी बारिश हो जाती है तो क्षेत्र में खरीफ फसल बोवनी का काम काज शुरु हो जाएगा।
दिन भर किश्तों में शहर को भिंगोते रहे बादल
Updated : 2015-06-23T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire