दतिया। 10 जून को सिविल लाईन थाने में एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। परन्तु 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ दहेज लोभियों तक नहीं पहुंच सकें जिसके चलते दहेज लोभी खुलेआम घूम रहे है और महिला को धमकाकर राजीनामा करने के लिए दवाब डाल रहे हैं।
श्रीमती नेहा लहारिया पुत्री संजीव लहारिया निवासी आलमपुर जिला भिण्ड ने बताया कि उसने विगत 7 दिन पूर्व पुलिस में रिर्पोट दर्ज कराई थी कि संस्कार स्कूल मारवाड़ी के बाग के पास रहने वाले उसके ससुर स्वामीशरण गुप्ता, सास रमादेवी, ननद रजनी, भावना एवं पति रामकिशोर द्वारा शादी के पश्चात दहेज में 16 लाख रुपये की मांग की जाती थी मना करने पर उसके साथ आए दिन मारपीट की जाती थी। ससुरालीजनों की प्रताडऩा से तंग आकर नेहा अपने पिता के घर आलमपुर चली गयी और वहीं निवास करने लगी। नेहा के पिता ने बताया कि रिर्पोट दर्ज कराये 7 दिन बीत चुके है लेकिन सिविल लाईन थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की है। दहेज के लोभी खुलेआम घुम रहे है और फरियादिया नेहा लहारिया को जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस के द्वारा उनके विरुद्ध कार्यवाही न करने से उनके और हौसले बुलंद हो गये हैं, फरियादिया नेहा लहारिया ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उस पर प्रकरण वापिस लेने का दबाव बना रहे है और आये दिन आवारा प्रवृत्ति के लोगों से जान से मारने की धमकियां दिलवा रहे है। दहेज लोभियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो उसके साथ एवं माता-पिता के परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना कर सकते है।
धमका रहे हैं दहेज लोभी, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
Updated : 2015-06-18T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire