प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, पुलिस ने खोला राज
श्योपुर । शादी से पहले से प्रेम संबंध बनाने वाले कथित प्रेमी ने शादी के बाद प्रेमिका को श्यामसिंह भूरवाडा के बोर पर बुलाया, जहां पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसकी गला दबाकर नृशंस हत्या कर दी तथा मोबाइल तोड़कर तालाब में फेंक दिया। घटनाक्रम का खुलासा करते हुए आवदा पुलिस ने प्रेमी कातिल को गिरप्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी रतीराम सिंह गुर्जर ने बताया कि 6 मई को पुलिस ने श्याम सिंह जाट के बोर पर बनी झोंपडी से एक महिला की लाश बरामद की थी। जिसकी पहचान कल्लो उर्फ देवकली पुत्री देवीलाल धाकड़ पत्नी भगवानलाल धाकड़ 22 निवासी कूंड थाना कराहल के रूप में हुई। महिला की पीएम रिपोर्ट में पता चला कि उसके साथ पहले बलात्कार किया गया और उसके बाद गला दबाकर हत्या। तब पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 376(क),302,201 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। चूंकि महिला पर मोबाइल था, जो मौके से नहीं मिला। जब महिला के नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई तो साफ हो गया कि महिला की हत्या गांव के सतीश पुत्र हरीप्रसाद धाकड़ 22 ने ही की है, क्योंकि घटना के दिन मृतका से आरोपी की 47 बार मोबाइल पर चर्चा हुई।
श्री गुर्जर के अनुसार आरोपी सतीश के महिला कल्लो उर्फ देवकली से शादी से पहले के संबंध थे और गत 30 अप्रैल को उसने प्रेमिका को शादी का झांसा देकर बुलाया। पहले प्रेमिका को 10-12 घंटे तक अपने बोर पर रखा। बाद में श्योपुर किराए के मकान में रहने का झांसा देकर उसे मोटर साइकिल से जंगल के रास्ते भूरवाडा के पास बनी झोंपडी पर ले गया, जहां शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी को कोर्ट ने रिमांड पर सौंपा है,जिससे और पूछताछ की जा रही है।