पानी के लिये मची त्राहि-त्राहि

झाँसी। शहर में पानी की समस्या गर्मी के दिनों में कई क्षेत्रों में बढ़ जाती है। जहां गर्मी में जनता को पानी मिलना मुश्किल हो जाता है। यह समस्या कई वर्षों से चली आ रही है और इस समस्या पर जल निगम व जल संस्थान कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शहर के कई क्षेत्र जहां पानी का जल स्तर उतर जाता है और पानी के लिये लोग हैण्डपम्प व पानी के टैंकरों का सहारा लेते हैं लेकिन इन दिनों नलों में आ रहा पानी भी पीला व बदबूदार होने के कारण भीषण गर्मी में पानी पीना भी बीमारी मोल रहना है। इस विषय पर जल संस्थान गंभीरतापूर्वक क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर सर्वे नहीं कर रहा है। गर्मी आने से पूर्व जल संस्थान के पास पानी के संसाधन बढ़ाने की क्षमता नहीं हो पाती है। जबकि आबादी के अनुसार पानी के टैंकर, टंकियां व पाइप लाइनों का कार्य क्षेत्रों में तेजी से किया जाना चाहिए। अभी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पानी की पाइप लाइनें नहीं पहुंची हैं और लोग हैण्डपम्पों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन गर्मी में हैण्डपम्प भी पानी नहीं देते और ऐसी स्थिति में लोगों को जल संस्थान से पानी के टैंकरों का सहारा लेना पड़ता है। माताटीला, बबीना, सुकुवां-ढुकुवां, पहुंज बांध व शहर में बने कुओं से पानी की पाइप लाइन शहरी क्षेत्रों में फैली हुई हैं, लेकिन कई पाइप लाइनें जर्जर हो गई हैं। क्षेत्रों में बनी पानी की टंकियां भी कम हैं, जहां पानी एकत्र होकर क्षेत्रों में पहुंचाया जाता है। शहरी क्षेत्र में 60 वार्ड चिन्हित किये गये हैं। इन वार्डों में पानी की पाइपें लाइनें डाली गई हैं लेकिन नलों में पानी नहीं आता। क्षेत्रों में हैण्डपम्प भी लगाये गये हैं, लेकिन कई हैण्डपम्प खराब पड़े हुये हैं, पानी की समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की जल निगम व जल संस्थान के साथ बैठक भी हो चुकी है, लेकिन क्षेत्रों में जल संसाधन के स्रोत्र नहीं बढ़ाये जा रहे हैं, अगर इसी तरह जल निगम व जल संस्थान सुस्त होकर पानी की व्यवस्था के लिये कार्य करता रहा तो पानी की समस्या दूर करते-करते कई वर्ष बीत जाएगें। पानी के लिये कई क्षेत्रों में समस्या बढ़ती जा रही है। उक्त मामले में मण्डलायुक्त को ओरछा गेटवासियों ने ज्ञापन भी दिया। जिसमें बताया कि बाहर ओरछा गेट, कालीमाई तालपुरा क्षेत्रों में पानी की पाइपें लाइनें नहीं बिछायीं गई हैं व लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। तालपुरा पानी की टंकी सीआरडब्लू पर साढ़े सात हार्स पॉवर के स्थान पर दस हॉर्स पावर की मोटर एवं बूस्टर पम्प हाउस दस हार्स पावर का बनवाने व जिला योजना द्वारा धन उपलब्ध कराने के लिये सरकार द्वारा स्वीकृति भी मिल गई हैं लेकिन इसके बावजूद भी जल संस्थान द्वारा पानी की पाइप लाइनें क्षेत्रों में नहीं बिछायी जा रही हैं। ज्ञापन के दौरान ओरछा गेट के सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Next Story