झांसी। एसेन्ट क्लासेस के तत्वावधान में सीपीएमटी में चयनित छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के प्राध्यापक डॉ. अनुज एवं अध्यक्षता जगमोहन राय ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सहदेव राय ने बताया कि एसेंट क्लासेस में इस वर्ष तीस छात्रों ने तैयारी की थी, जिसमें से 15 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर और कोचिंग का नाम रोशन किया है। जिसमें शगुफ्ता मेहराज ने सामान्य वर्ग रैंक में 144 वां सथान प्राप्त किया है। सबसे बड़ी उपलब्धि तो यह है कि एक ही परिवार की तीन बहनें भी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं हैं। जिनमें आयुषी गुप्ता 974, अश्विनी गुप्ता 1018 एवं ऋष्टि गुप्ता 1023 हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति से संध्या भगौरिया 333, दीप्ती दसारिया 549 और एकांश शर्मा सामान्य वर्ग रैंक 34 रहा।
मुख्य अतिथि डॉ. अनुज ने कहा कि मेहनज ही सफलता प्रदान करती है, आप सभी आगे भी तत्परता से मेहनत कर अपने लक्ष्य को पूर्ण करें, तभी प्राप्त की गई सफलता फलदायक साबित होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जगमोहन राय ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सुरेन्द्र पाठक, डॉ. डी.के.तिवारी आदि महानुभाव उपस्थित रहे।
सीपीएमटी में एक ही परिवार की तीन बेटियों का चयन
Updated : 2015-06-12T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire