नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने विदेशी धरती पर पूर्व सरकार के कामकाज की आलोचना की है। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा शुरू किए गए योजनाओं का नाम बदलकर ही योजना ला रहे हैं। हमारी योजनाओं का काम आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। इस बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी कर रही थी। संसदीय दल की इस बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया।
सोनिया से पहले राहुल किसानों के मुद्दे को लेकर वर्तमान सरकार को कई बार घेर चुके हैं। कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल का पूरी तरह विरोध कर रही है।
Updated : 2015-05-06T05:30:00+05:30
Next Story