नक्सलियों ने किया विस्फोट, एक जवान घायल


रायपुर | नक्सलियों द्वारा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में किए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बीजापुर) ने बताया कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत जांगला मटवाड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने आज सुबह बारूदी सुरंग में विस्फोट किया। इस घटना में सीआरपीएफ की 222वीं बटालियन का एक जवान घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ की 222वीं बटालियन और 199वीं बटालियन के गश्ती दल को आज गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब जांगला से मटवाड़ा मार्ग पर था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में जवान को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस दल को सतर्क कर दिया गया है तथा नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है।

Next Story