कोकराझार। निचले असम के कोकराझार जिला के गोसाईगांव थानांतर्गत भारत-भूटान के सीमाई इलाके सराईबील में आज सुबह सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और असम पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन एनडीएफबी (संगबिजित गुट) के एक कैडर को मार गिराया।
ज्ञात हो कु सुरक्षा बलों ने केंद्र सरकार के निर्देश पर एनडीएफबी के विरूद्ध आपरेशन आल आउट जारी रखे हुए है। मुठभेड़ में मारा गया आतंकी भी इसी अभियान का हिस्सा है। उसके पास से 7.65 बोर की एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस, तीन राउंड खाली कारतूस, दो हैंडग्रेनेड बरामद के गए हैं। सुरक्षा बल इलाके में अपना अभियान जारी रखे हुए हैं।
Updated : 2015-05-31T05:30:00+05:30
Next Story