पांच हजार ओला पीडि़त किसानों को मिले चार करोड़
भिण्ड। जिला प्रशासन द्वारा भिण्ड जिले के ओला प्रभावित ऐसे किसान, जिन्होंने बैंक खाता उपलब्ध करा दिया है, उन चार हजार 912 किसानों को को चार करोड़ से अधिक की सहायता राशि उनके खाते में वितरित कर दी गई है। जिलाधीश मधुकर आग्नेय ने बताया कि भिण्ड जिले में छह हजार 563 किसानों को ओले की सहायता के रूप में पांच करोड़ रुपए दिए जाने थे, जिनमें से चार हजार 912 किसानों को चार करोड़ से अधिक की सहायता राशि प्रदान कर दी गई है। शेष ऐसे किसान जिनका नाम सहायता सूची में शामिल हैं और सहायता सूची उनके ग्राम पंचायत व गांव में चस्पा कर दी गई है। वे अपने बैंक अकाउंट की जानकारी हल्का पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार एवं एसडीएम को शीघ्र उपलब्ध कराएं, जिससे उनके खाते में सहायता राशि प्रदान की जा सके।
Next Story