आंधी-तूफान से 300 कच्चे मकान गिरे, 2 की मौत

सीतामढ़ी। भीषण आंधी-तूफान से सोमवार की देर रात दो लोगों की मौत हो गई वहीं आम और लीची की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा हैं। 300 से अधिक कच्चे मकान भी गिर गए हैं। आंधी-तूफान से हुई क्षति का आकंलन करने के लिए जिला प्रषासन लगा हुआ है।मिली खबर के अनुसार सोमवार की देर रात जिले में आए भीषण आंधी और तूफान से कोहराम मच गया। आंधी-तूफान के कारण 300 से अधिक कच्चे मकान गिर गए। मंगलवार को दिन भर जिला प्रषासन के लोग आंधी-तूफान से हुई क्षति का आकंलन करने में लगे रहे। जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारियों को क्षति के अनुमान के काम में लगाया है। उधर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपुष्ट खबरों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

Next Story