दिल्ली सरकार ने चार आईएएस का किया तबादला
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच लड़ाई अब सचिवालय तक ही सीमित नहीं है हर गली-मुहल्ले में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। आज इन दोनों की लड़ाई में फिर एक नया मोड़ आ गया है। दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को ठेंगा दिखातो हुए चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। जिनमें से एक गरिमा गुप्ता महिला बाल विकास में कार्यरत थी। पीआर मीना इनकी जगह काम देख रहे थे उन्हें उत्तरी नगर निगम में उपायुक्त बनाकर भेज दिया गया है।
इससे पहले उपराज्यपाल नजीब जंग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ टकराव को और आगे बढ़ाते हुए बुधवार को उनके उन आदेशों को असंवैधानिक करार दिया जिनमें अधिकारियों से फाइलें सीधे मंत्रियों को देने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि आप सरकार के कुछ निर्देश राष्ट्रीय राजधानी के तौर पर दिल्ली को प्राप्त विशेष दर्जे को धूमिल कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल को लिखे पत्र में जंग ने उनसे यह भी कहा कि पिछले चार दिनों में आप सरकार द्वारा उनसे मंजूरी लिये बिना की गयीं नियुक्तियां वैध नहीं हैं और नौकरशाहों के तबादले तथा नियुक्ति के आदेश के मामलों में अधिकार केवल उनके पास हैं। जंग ने यह कदम ऐसे समय में उठाया जब केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली सरकार को आजादी से काम करने दिया जाए। उन्होंने केंद्र पर जंग के माध्यम से दिल्ली की सरकार चलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।