नेपाल में आज फिर भूकंप के झटके, मृतक संख्या 117 हुई

नेपाल में आज फिर भूकंप के झटके, मृतक संख्या 117 हुई
X

नेपाल | इन दिनों भूकंप के कारण तबाही झेल रहे नेपाल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 थी। गौरतलब है कि पिछले महीने ही इस हिमालयी देश में आए भूकंप में 8,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और भारी तबाही मची थी।अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धाडिंग जिले में था। इधर, नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद मंगलवार को एक बार फिर धोलक्खा जिले में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 थी।इसमें 117 लोगों की मौत हो गई थी और 2,760 लोग घायल हो गए। भूकंप के बाद भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय सेना नेपाल की सेना के साथ समन्वय और सहयोग से लगातार राहत और बचाव अभियान में जुटी है।

Next Story