नेपाल में फिर भूकंप के झटके
काठमांडू। भूकंप प्रभावित नेपाल की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है, मंगलवार आए विनाशकारी भूकंप के बाद आज तड़के फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भारतीय मौसम विभाग ने भूकंप की जानकारी देते हुए बताया कि तड़के दो बजकर 55 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र उत्तरी अक्षांश में 27.7 डिग्री और 84.06 पूर्वी देशांतर पर सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ।
इससे पहले कल आए विनाशकारी भूकंप से नेपाल में अबतक 60 लोगों की मौत हो गई जबकि हजार लोग इस आपदा में घायल हो गए हैं। नेपाल में भूकंप पीड़ितों के लिए खादृय सामग्री ले जा रहा अमेरिका सेना का एक हेलीकॉप्टर आज लापता हो गया। इसमें छह विदेशी नागरिक सहित दो नेपाली सैनिक सवार थे। अमेरिकी सेना के एक कर्नल स्टीव वॉरेन ने कहा कि तीन सैन्यकर्मियों ने वी-22 रोटर विमान की मदद से 90 मिनट तक हेलीकॉप्टर की खोज की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया, जिसके बाद खोज का काम रोक दिया गया । नेपाली सैनिकों द्वारा जमीन पर हेलीकॉप्टर के मलबे की खोज जारी है ।