आतंकी एनकाउंटर के बाद प्रदेश की एटीएस चौकन्ना

भोपाल। प्रदेश की एटीएस तेलंगाना में दो सिमी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद से हाई अलर्ट पर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना में सिमी के दो आतंकियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि के बाद पुलिस मुख्यालय में एटीएस और इंटेलीजेंस के अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई। ।
मारे गए आतंकियों पर हत्या, डकैती और लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं। आतंकी देशभर में कई नामों से रहते थे। खुफिया एजेंसियों को जांच में आतंकी मोहम्मद एजाज उद्दीन के दूसरे नाम एजाज, रियाज, राहुल और जोन पता चले थे। इसी तरह से आतंकी मोहम्मद असलम भी अपने दूसरे नाम शोएब, संतोष और बिलाल के नाम से कई राज्यों में रह चुका था।
वैसे, तो खंडवा जेल से फरार हुए आतंकियों का नाम पटना बम ब्लास्ट, बोधगया बम ब्लास्ट, बिजनौर बम ब्लास्ट, पश्चिम बंगाल के वर्धनाम में हुए बम ब्लास्ट और चेन्नई बम ब्लास्ट में सामने आया था। साथ ही रतलाम में हुए दंगों को भड़काने में भी सिमी संगठन का नाम सामने आया था। ऐसे में फरार चल रहे आतंकी खुफिया एजेंसियों के लिए चुनौती बन गए हैं।
विदित हो कि मारे गए आतंकी अक्टूबर 2013 में खंडवा जेल तोड़कर फरार हुए थे। हालांकि, अभी खंडवा जेल से भागे तीन आतंकी फरार चल रहे हैं। खंडवा जेल से सिमी के छह आतंकी फरार हो गए थे। एटीएस ने आतंकी अबु फैजल को बाद में गिरफ्तार कर लिया था।।