जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग चौथे दिन भी बंद
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोडने वाला महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चौथे दिन बंद है। राज्य में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण यह मार्ग बंद पिछले चार दिनों से बंद पडा है। जम्मू में यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास भूस्खलन के मलबों को साफ कर रहे हैं। राजमार्ग शनिवार को दोपहर बाद खोल दिए जाने के आसार हैं। इधर, पिछले एक सप्ताह में मौसम में सुधार हुआ है।
शनिवार को जम्मू शहर में आसमान साफ है। घाटी में मौसम लगातार सुधर रहा है। बाढ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने बताया, बाढ का खतरा समाप्त हो गया है। घाटी में सभी बडी और छोटी नदियों तथा जलाशयों का जलस्तर सामान्य है।
मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि अगले चार दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा, हमें अगले अगले तीन-चार दिनों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इस बीच, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद होने से जम्मू में फंसे घाटी के लोगों ने प्रशासन से वायु सेना की मदद से उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।