जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में विस्फोट, तीन की मौत

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास वन क्षेत्र में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि शनिवार सुबह राजौरी जिले के नौशेरा के सरयाम गांव के पास विस्फोट में तीन नागरिकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, आज सुबह नौ बजे सरयाम गांव के पास विस्फोट में तीन स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। यह घना वन क्षेत्र है और जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले में एलओसी के पास है। एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि एक स्थानीय ग्रामीण के खेत में विस्फोटक लगा था। 

Next Story