भूकंप से कांपे पुल जांच कर रहा रेलवे
भोपाल। नेपाल के 7.9 तीव्रता के भूकंप के बाद जबलपुर, होशंगाबाद से लेकर भोपाल और विदिशा तक में भूकंप के तेज झटके मेहसूस किए गए थे। इन झटकों का असर रेलवे के ओवर, अंडर ब्रिज और पुलियाओं और टनल्स पर कितना पड़ा है इसकी जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक किसी भी पुल में दरार आदि की खबर नहीं है। फिर भी लंबे पुलों से ट्रेन को स्पीड काशन देकर गुजारा जा रहा है। यूं तो रेलवे पुलों की पीरियोडिकल जांच होती रहती है लेकिन हाल ही में आए भूकंप के तज झटकों के संदर्भ में पश्चिम मध्य रेलवे में इसे लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। भोपाल और जबलपुर रेल मंडल के सभी सेक्शनों पर रेलवे पुलों आदि की जांच की जा रही है। भोपाल से होशंगाबाद जाने पर नर्मदा नदी पर लगभग एक किमी लंबे पुल से ट्रेन गुजरती है। यह क्षेत्र भूकंप के डेंजर जोन में शामिल है। इस इलाके में भी 5 डिग्री की तीव्रता तक के झटके महसूस किए गए थे। लिहाजा रेलवे अधिकारी ट्रेन के नर्मदा ब्रिज से गुजरते समय निकलने वाले साउंड और ट्रेक के कंपन और पुल के पिलर पर इसके असर को नोट कर रहे हैं।