उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के जोरदार झटके

देहरादून | उत्तराखंड के चमोली जिले में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार यह भूकंप तडके दो बजकर 54 मिनट पर आया और इसका केंद्र 30.2 डिग्री उत्तर तथा 79.4 डिग्री पूर्व में था।
कुछ सेकेंडों तक महसूस किये गये भूकंप के इन झटकों से चमोली और गोपेश्वर सहित जिले के विभिन्न स्थानों के निवासी दहशत में आ गये और वे घबराहट में घरों से बाहर निकल आये।
चमोली के जिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि भूकंप से नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है और इस सबंध में अभी जानकारी एकत्र की जा रही है।

Next Story