नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली में भूमि अधिग्रहण विधेयक को किसान विरोधी बताया। दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि देश में किसान, मजदूर घबराया हुआ है । उन्होंने कहा कि आज जब किसान सोता है तो उसे यह नहीं मालूम होता कि कल क्या होगा, कब उससे जमीन छीन ली जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के घबराने के 2 कारण हैं। पहला-किसान, मजदूर को लग रहा है कि मौजूदा सरकार किसान और मजदूर को भूल हो चुकी है। उन्हें लग रहा है कि मौजूदा सरकार उद्यगपतियों की सरकार है। दूसरा-यूपीए के बिल में मौजूदा सरकार बदलना चाहती है, जिससे उन्हें डर लगता है। राहुल ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती यूपीए सरकार को किसान-मजदूर का हितैषी बताते हुए कहा कि मजदूरों के लिए हम मनरेगा लाए और भोजन का अधिकार लाए । इससे पहले देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने किसान रैली को संबोधित किया ।
देश का किसान घबराया हुआ है: राहुल गांधी
X
X
Updated : 2015-04-19T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire