न्यूज़ीलैंड की लगातार पांचवीं जीत, अफगान टीम को 6 विकेट से हराया


नेपियर। विश्वकप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुये आज न्यूज़ीलैंड ने लगातार पांचवी जीत हासिल की। अफगानिस्तान को महज 186 रनों पर ऑलआउट कर मेजबान टीम ने जीत का लक्ष्य 36.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच 6 विकटों से जीत लिया। न्यूजीलैंड पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच चुका है और पांच मैचों में सभी में जीत हासिल करते हुए वह पूल ए के शीर्ष पर है। यह अफगान टीम की चौथी हार है। न्यूज़ीलैंड की ओर से डेनियल विटोरी ने 18 रन देकर चार विकेट हासिल किये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड के लिए छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरे मैकुलम ने तूफानी शुरुआत दिलाई और पहले 5.5 ओवरों में ही 53 रन जोड़े दिए। मैकुलम इसी स्कोर पर 19 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गप्टिल और विलियम्स ने स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 111 रन के स्कोर पर विलियम्सन 33 रन बनाकर रन आउट हो गए। गप्टिल ने हाफ सेंचुरी बनाई और 57 रन बनाकर 143 के स्कोर पर आउट हुए। न्यूजीलैंड का चौथा विकेट एलियट (19) के रूप में 175 पर गिरा लेकिन तब तक न्यूजीलैंड जीत के करीब पहंच चुका था। न्यूजीलैंड का टीम स्कोर इस प्रकार रहा : मार्टिन गप्टिल (57), कप्तान ब्रेंडन मैकलम (42), केन विलियमसन (33), रॉस टेलर (नाबाद 24), ग्रांट इलियट (19) और एंडरसन(7) ।
इससे पहले, अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । न्यूज़ीलैंड की ओर से डेनियल विटोरी ने 18 रन देकर चार विकेट हासिल किये वहीं ट्रेंट बाउल्ट ने 34 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। जेम्स एंडरसन ने भी दो विकेट लिए। एडम मिलने को भी एक सफलता मिली। गेंदबाजों की उम्दा गेंदबाजी के आगे अफगान टीम 47.4 ओवर में महज 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
अफगानिस्तान की ओर से समीउल्लाह सेनवारी और नजीबुल्लाह जादरान ने अर्धशतक लगाए। समीउल्लाह ने 110 गेंदों का सामना कर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाये तो वहीं नजीबुल्लाह ने 56 गेंदों की तेज पारी में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाये। नजीबुल्लाह और समीउल्लाह ने सातवें विकेट के लिए 86 रन जोड़े, जो अफगान टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। मंगल ने 46 गेंदों पर तीन चौके लगाते हुये 27 रन बनाये। हसन की 21 गेंदों पर 16 रनों की पारी में चार चौके शामिल रहे।

Next Story